
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-नाबालिग से यौन शोषण के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहा आसाराम अंतरिम जमानत मिलने के बाद सोमवार देर रात आश्रम पहुंचा। आसाराम पाली रोड पर स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल में था। उसके आश्रम जाने की सूचना पर हॉस्पिटल के बाहर समर्थकों की भीड़ जुट गई।
बता दें कि राजस्थान हाईकोर्ट से आसाराम को 1 जुलाई तक जमानत दी गई है। हाईकोर्ट में जस्टिस दिनेश मेहता और जस्टिस विनीत कुमार माथुर की बैंच में सोमवार दोपहर 2 बजे सुनवाई हुई थी। पीड़िता के वकील पीसी सोलंकी ने आसाराम की अंतरिम जमानत अवधि बढ़ाने का विरोध करते हुए कुछ वीडियो क्लिप कोर्ट में पेश कर सुप्रीम कोर्ट की शर्तों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था। वहीं, आसाराम के वकील निशांत बोड़ा ने इससे साफ इनकार करते हुए कोर्ट को बताया कि आसाराम ने कोई प्रवचन नहीं किया।


