
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद केंद्र पर बढ़ रहा है किसानों का रुझान
28 मार्च से अब तक किसानों द्वारा 1407 क्विंटल खाद्यान्न तुलाई करवाया जा चुका है
2575 रुपए प्रति क्विंटल के अनुसार कुल भुगतान 36,23,025 रुपए उनके खातों में भी किया जा चुका है
तखतगढ 5 अप्रैल;(खीमाराम मेवाडा) 28 मार्च से तखतगढ़ के सिंचाई विभाग डाक बंगला प्रांगण में भारतीय खाद्य निगम द्वारा शुरू किए गए समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद केंद्र पर अब तक 10 दिनों में किसानों का अच्छा रुझान देखने को मिल रहा है। केंद्र निरीक्षक दिलीप स्वामी ने बताया कि भारतीय खाद्य निगम खेल तखतगढ़ केंद्र पर किसानों का आवाजाही लगातार चल रही है। और भारतीय खाद्य निगम भारत सरकार द्वारा जो समर्थन मूल्य पर गेहूं की तुलाई की जा रही है। तुलाई के दौरान किसानों की रुचि बहुत अच्छी रही है। 28 मार्च से लेकर अब तक लगभग 25 से अधिक किसानों द्वारा 1407 क्विंटल खाद्यान्न तुलाई करवाया जा चुका है। और उनको 2575 रुपए प्रति क्विंटल के अनुसार कुल भुगतान 36,23,025 रुपए उनके खातों में किया जा चुका है। और किसानों को अन्य दूर-दराज की मंडियों में जाने के लिए परेशान नहीं होना पड़ रहा और किसानों में इस चीज को लेकर बहुत उत्साह है।। वर्तमान दिवस तक लगभग 232 कृषकों द्वारा 36432 क्विंटल गेहूं खाद्यान्न लाने हेतु रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं l जिसमें आसपास के लगभग सभी गांव के सभी कृषकों को उसे समर्थन मूल्य पर गेहूं जो की 2425 रुपए है जिसपर ₹150 राज्य सरकार द्वारा दिया गया बोनस दिया जा रहा है l तखतगढ़ केंद्र पर सुबह 6:00 से ही किसानों द्वारा गेहूं खाद्यान्न की ट्रॉलियों लाकर आवाजाही चालू हो जाती है और लगातार समय पर लेबर द्वारा समय पर कार्य चालू कर देने के कारण किसानों को इसका फायदा मिल रहा है और भारतीय खाद्य निगम के केंद्र द्वारा जो खातों में भुगतान है उसी दिवस पर ही किया जा रहा है जिससे किसानों द्वारा भारतीय खाद्य निगम के मंडल प्रबंधक आदरणीय राकेश कुमार जी को बहुत सारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया है l वर्तमान में गांव की तगतगढ़ गांव के तगतगढ़ के आसपास के सभी गांव में कटाई का कार्य आरंभ हो गया है जिससे आगामी दिवसों में अधिक आवक होना संभावित है l तखतगढ़ के 10 से 15 किलोमीटर की परिधि में आने वाले सभी काश्तकारों को इसका लाभ मिलने से ग्रामीणों में बेहद उत्साह है l यह केंद्र सरकार का केंद्र होने के कारण जालौर जिले के सीमावर्ती गांव द्वारा के किसानों को भी इसका फायदा मिल रहा है और वह भी लगातार इसके अंदर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं भारतीय खाद्य निगम के प्रथम बार चलने वाले इस केंद्र से फसल लाकर इस दिवस प्राप्त होने वाले भुगतान की प्रक्रिया के प्रति किसानों को आप बहुत उत्साह देखा गया है l साथ ही प्रबंधक वाणिज्य रोहिताश कुमार जी और नोडल अधिकारी श्री सलविंदर कुमार जी द्वारा स्वयं लगातार केंद्र पर संपर्क स्थापित कर संपूर्ण व्यवस्थाएं सुचारू करवाई जा रही है l
केंद्र के भुगतान प्रभारी श्री संजय कुमावत द्वारा भी बेहद उत्साह के साथ आने वाले कृषकों को सहयोग दिया जा रहा है l




–