
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-कोतवाली थाना क्षेत्र में धवला रोड पर नाराब नाड़ी (गोल निम्बड़ी) के पास बकरियां चरा रहे ग्वाल से मारपीट कर लूटपाट करने वाले 4 बदमाशों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चारों बदमाश 4 बकरी और पशुपालक का मोबाइल लूटकर फरार हो गए।
कोतवाल अरविन्द कुमार ने बताया कि रछोड़नगर निवासी केवाराम पुत्र खगाराम देवासी ने 5 मई को कोतवाली में लिखित रिपोर्ट देकर बताया कि रछोड़नगर निवासी मुकेश पुत्र वचनाराम भील, जो केवाराम व मुकेश की एक साथ बकरिया चराता है। रोजाना की तरह 5 मई को थाना हल्का क्षेत्र के गांव नाराब नाड़ी (गोल निम्बड़ी), धवला रोड़ के पास बकरियां चरा रहा था। इसी दौरान दोपहर में एक पिकअप गाड़ी में सवार होकर आए 4 आरोपियों ने ग्वाल के साथ मारपीट कर 1 मोबाइल व 4 बकरियों को गाड़ी में डाल ले गए।
पशुपालक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी सहायता से पहचान कर घटना में शामिल आरोपी भागली पुरोहितान गांव निवासी राजूराम (24) पुत्र जोरा राम भील, आहोर थाना क्षेत्र के पांचोटा निवासी हाल कच्छा कांबा रोड निवासी जितेन्द्र सिंह (24) पुत्र परबत सिंह राजपुत, बिशनगढ थाना क्षेत्र के देबावास गांव निवासी मुकेश कुमार (19) पुत्र अशोक कुमार हरिजन, मदनलाल (20) पुत्र जगाराम हरिजन को गिरफ्तार किया जाकर बापर्दा रखा गया है। चारों आरोपियों से बरामदगी से संबंधित पूछताछ की जा रही है।
कार्रवाई में एएसआई रामूराम, हेड कॉन्स्टेबल कालूराम, कॉन्स्टेबल विजय कुमार, नुमानराम, राकेश, सुरेश व तकनीकी सहयोग किशन लाल मौजूद रहे।


