
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जिला स्पेशल टीम नेऑपरेशन भौकाल के तहत कार्रवाई करतेहुए एनडीपीएस मामले 6 साल से फरार चलरहे आरोपी जगदीशविश्नोई को जोधपुर मेंपकड़ लिया। वहअपनी गर्लफ्रेंड सेमिलकर अपने गांवलौट रहा था, इसदौरान पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़लिया। वह लंबे समय बाद गोवा से गांवआया था। पुलिस ने उस पर 15 हजाररुपए का इनाम घोषित कर रखा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपीजोधपुर में फलौदी के मटोलचकनिवासी जगदीश विश्नोई के विरुद्ध 24 जुलाई 2019 को कोतवालीथाने में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्जहुआ था। तब से वह फरार चल रहाथा। वह गोवा व मुंबई में ठिकानेबदलकर छिपता रहा। पुलिसलगातार उसे ढूंढने के लिए प्रयासरतथी। टीम को तकनीकि सूचनाओं सेउसके गोवा से अपने गांव मटोलचकआने की जानकारी मिली। इस पर टीमने उसका पीछा किया। टीम को पताचला कि वह 31 मार्च की सुबहजोधपुर में जीवनज्योति नर्सिंग होम केपास अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने आयाथा। वहां से वह गांव लौट रहा है। रास्तेमें वह अपने भांजे से मिलनेभदवासिया पहुंचा। यहीं से टीम ने उसेपकड़ लिया। पुलिस उससे अवैधमादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त कोलेकर पूछताछ कर रही है


