
PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल चामुंडेरी
बाली उपखण्ड के भीमाणा ग्राम पंचायत के अधीनस्थ नंदी पर 50 लाख की लागत से बनने वाले पुलिया निर्माण कार्य का सरपँच प्रतिनिधि ने पूजन कर विधिवत कार्य की सुरूहात की। इस दौरान दीपाराम गरासिया सरपंच प्रतिनिधि भीमाना, ग्राम विकास अधिकारी रतन गाडरी, सवा राम वार्ड पंच , रेशमा राम , देवा राम, चंपा लाल, सोमाराम,मुगला राम, जीता राम , पिंटा राम, शैतान राम, आदि ग्रामीण मौजूद रहे,
गोरतलब है कि इस नदी पर पुल बनाने की ग्रामीणो की माग पर बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने भीमाणा नदि पर 180 फूट लंबा , 24 फिट चौड़ाई का करीबन 50 लाख की लागत से पुल निर्माण की स्वीकृति दिलवाकर ग्रामीणों को राहत भरे सफर का तोफा दिया। ग्रामीणों ने विधायक राणावत का आभार जताया


