
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जिले के तोड़मी गांव के लोग एक साल से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। नर्मदा पाइपलाइन से पानी की आपूर्ति बंद होने के कारण लोगों को खारा पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी बढ़ रही हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि गांव के कई हिस्सों में नर्मदा लाइन से अवैध कनेक्शन लगे होने के कारण पूरे गांव में पानी की सप्लाई ठप हो गई है। नर्मदा परियोजना के तहत अधिकतर गांवों में जलापूर्ति लड़ाखड़ा गई है, लेकिन तोड़मी की स्थिति विशेष रूप से चिंताजनक है।
महिला और पशुपालक परेशान
महिलाओं को सिर पर मटके दूर-दराज के बेरों (कुएँ) से पानी लाना पड़ रहा है, जिससे उनकी दिनचर्या और कठिन हो गई है वहीं पशुपालकों का कहना है कि कई महीनों से पानी नहीं आने के कारण उनके मवेशियों को पीने के लिए साफ पानी नहीं मिल पा रहा, जिससे पशुओं की सेहत भी प्रभावित हो रही है।
ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन और जल विभाग से कई बार शिकायत की है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। उनका आरोप है कि अवैध कनेक्शन हटाने और पाइपलाइन की मरम्मत के लिए कोई गंभीर प्रयास नहीं किए जा रहे। जिससे ग्रामीणों ने पानी चोरी करने वाले व अवैध कनेक्शनों को हटाकर दोषियों पर कार्रवाई करने व गावों में नियमित पानी सप्लाई की मांग की।