
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-सोशल मीडिया पर भड़काऊ व संदिग्ध पोस्ट डालने पर जालोर की कोतवाली पुलिस ने रविवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
जालोर कोतवाल अरविंद कुमार ने बताया कि 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकी हमले की घटना में आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों की हत्या कर दी गई। जिसके संबंध में 26 अप्रैल को राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव के द्वारा दिए निर्देशों के अनुसार सोशल मीडिया पर निगरानी रखते हुए अफवाहों, भड़काऊ व संदिग्ध पोस्ट डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं।
जालोर के फोटोग्राफर एसोसिएशन वॉट्सऐप ग्रुप से जुडे दो युवकों ने ग्रुप भड़काऊ, पहलगांव कश्मीर घटना के संबंध में आपत्तिजनक व साम्प्रदायिक बिगाड़ने के प्रयास में किए गए। जिसको लेकर जालोर कोतवाली पुलिस ने ग्रुप से जुड़े दो युवकों को इन्द्रापुरी कॉलोनी निवासी राजू खां (34) पुत्र भंवरू खां लौहार व लाल पोल निवासी रमीज अली (23) पुत्र आबाद अली सिलावट को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत गिरफ्तार किया गया।
एसपी ने आमजन से की अपील
जालोर एसपी ज्ञानचंद्र यादव ने आमजन से अपील की है कि वे पहलगांव में हुई आतंकी घटना के संबंध में सोशल मीडिया पर भ्रामक, भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट नहीं करें। यदि इस प्रकार की कोई पोस्ट की गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जालोर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर कड़ी निगरानी रख रही है।


