
PALI SIROHI ONLINE
सांचौर-सांचौर को पुनः जिला घोषित करने की मांग को लेकर सांचौर जिला बचाओ संघर्ष समिति का धरना 143वें दिन भी जारी है। पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई के नेतृत्व और संयोजक अधिवक्ता भीमाराम चौधरी की अध्यक्षता में एडीएम कार्यालय के बाहर धरना आयोजित किया गया।
नगरपालिका सांचौर के वार्ड 19 और 20 के नागरिकों ने भी धरने में शामिल होकर समर्थन दिया। संघर्ष समिति ने एडीएम दौलतराम चौधरी को मुख्यमंत्री भजन लाल के नाम ज्ञापन सौंपा। समिति का कहना है कि सांचौर, जालोर से 145 किलोमीटर और अंतिम गांव आकोड़िया रणखार से करीब 250 किलोमीटर दूर है। जिला मुख्यालय की दूरी के कारण आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
धरने में रामावतार मांजू, केसाराम मेहरा, विशाल शर्मा और मुकेश देवासी समेत कई वक्ताओं ने सरकार पर जनविरोधी निर्णय लेने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने तय मापदंडों पर सांचौर को जिला बनाया था। वर्तमान सरकार ने बिना कोई ठोस कारण बताए इसे निरस्त कर दिया।
प्रदर्शनकारियों का तर्क है कि यदि सांचौर जिला निरस्त करने योग्य था, तो एडीएम कार्यालय को दोबारा क्यों खोला गया। संघर्ष समिति ने चेतावनी दी है कि जब तक सांचौर को फिर से जिला नहीं बनाया जाएगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। धरने में विजय प्रजापत, केसाराम भील, प्रकाश देवासी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।