
PALI SIROHI ONLINE
रानीवाड़ा-रानीवाड़ा-भीनमाल सड़क मार्ग पर मंगलवार दोपहर कोटड़ा टोल प्लाजा के पास एक प्राइवेट एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे एम्बुलेंस ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार एम्बुलेंस ड्राइवर दीपकभाई पुत्र पुंजाभाई निवासी अहमदाबाद हैं। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर 108 एम्बुलेंस पहुंची और घायल को तुरंत राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीवाड़ा लाया गया, जहां चिकित्सकों की देखरेख में उपचार जारी है।
बताया जा रहा है कि यह प्राइवेट एम्बुलेंस ‘वी राजपूत एम्बुलेंस सर्विस’, अहमदाबाद की है। ड्राइवर दीपकभाई ने प्राथमिक पूछताछ में बताया कि वे एक डेड बॉडी को लेकर अहमदाबाद से भीनमाल आए थे। वापसी के दौरान जब वे मालवाड़ा के पास कोटड़ा टोल प्लाजा के आगे पहुंचे, तभी अचानक गाड़ी का नियंत्रण बिगड़ गया और एम्बुलेंस सड़क किनारे पलट गई।
हादसे में एम्बुलेंस को भी काफी नुकसान पहुंचा है। रानीवाड़ा अस्पताल प्रशासन द्वारा एम्बुलेंस मालिक को सूचना दे दी गई है। जानकारी के अनुसार, एम्बुलेंस संचालक अहमदाबाद से रवाना होकर रानीवाड़ा पहुंच रहे हैं।