
PALI SIROHI ONLINE
सांचौर-सांचौर में रबी 2022 के आदान अनुदान और फसल बीमा क्लेम की समस्या को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने एसडीएम से मुलाकात की। मोर्चा के जिला अध्यक्ष ईशराराम बिश्नोई ने बताया कि सांचौर और चितलवाना क्षेत्र के किसानों के लगभग 150 करोड़ रुपए पिछले दो-तीन वर्षों से अटके हुए हैं।
चितलवाना तहसील का पोर्टल तकनीकी कारणों से बंद है। जिला मंत्री मकाराम चौधरी के अनुसार, कंपनी को फसल बीमा का टेंडर मिलने के बाद से किसानों को रबी और खरीफ दोनों सीजन में क्लेम नहीं मिल रहा है। कंपनी का टोल फ्री नंबर 14447 अक्सर काम नहीं करता। शिकायत के बाद भी समय पर सर्वे नहीं होता।
राजस्थान किसान सभा के जिला अध्यक्ष विरदसिंह चौहान ने कहा कि सांचौर और चितलवाना में कंपनी का कोई स्थानीय कार्यालय नहीं है। केसर सिंह सरवाना और रिड़मल सिंह गुदाऊं ने बताया कि कंपनी गांवों में बीमा जागरूकता शिविर भी नहीं लगा रही है।
किसान मोर्चा जल्द ही विधायक जीवाराम चौधरी के साथ जयपुर जाकर मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री से मिलेगा। एसडीएम ने किसानों की समस्याओं का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया। बैठक में धीमाराम खिलेरी, जगदीश पूनिया, शंकरलाल नैण समेत कई किसान नेता मौजूद थे।


