
PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-राज्य सरकार ने तीन आईपीएस अफसरों के तबादले और एक एपीओ आईपीएस को पोस्टिंग दी है। झुंझुनूं और हनुमानगढ़ में सात दिन बाद एसपी लगाए हैं। एसओजी के एसपी लोकेश सोनवाल को झुंझुनूं एसपी, हरीशंकर को बालोतरा से हनुमानगढ़ एसपी और जोधपुर डीसीपी ट्रैफिक अमित जैन का तबादला बालोतरा एसपी के पद पर किया है।
एपीओ चल रहे शेलेंद्र सिंह इंद्रोलिया को जोधपुर कमिश्नरेट में डीसीपी मुख्यालय और ट्रैफिक के पद पर पोस्टिंग दी गई है। 13 मई को हनुमानगढ़ एसपी अरशद अली और झुंझुनूं एसपी शरद चौधरी को शिकायतों के बाद एपीओ किया गया था। उस वक्त दोनों जिलों में एसपी नहीं लगाए थे और एएसपी को चार्ज दिया था। अब सात दिन बाद दोनों जिलों में एसपी लगाए हैं।
अरशद अली और शरद चौधरी को नहीं मिली पोस्टिंग एपीओ किए गए अरशद अली और शरद चौधरी को पोस्टिंग नहीं दी गई है। दोनों आईपीएस के खिलाफ कई तरह की की शिकायतें थीं। अब आईपीएस की जल्द एक और तबादला लिस्ट आने की संभावना है। डीआईजी के पद पर प्रमोट हुए आठ अफसर अब भी एसपी की पोस्ट पर काम कर रहे हैं, उन्हें पोस्टिंग देने के लिए कई आईपीएस को इधर उधर करना होगा। आईपीएस अफसरों के तबादलों की तैयारी चल रही है।


