
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर में लावारिस स्कॉर्पियो में 65 लाख का डोडा पोस्त मिला। जिले के नौसरा थाना क्षेत्र के मिठड़ी गांव के पास यह कार मिली। सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर तलाशी ली। कार में रखा 65 लाख 25 हजार रुपए का डोडा पोस्त मिला, जिसे जब्त कर कार को थाने लाकर खड़ा किया
नौसरा थानाधिकारी पन्नालाल ने बताया- सूचना मिली थी कि मिठड़ी से देसू गांव जाने वाली सूनसान मरडियां रोड पर सड़क के बीच स्कॉर्पियो कार खड़ी है। तलाशी में भारी मात्रा में नशे की खेप मिली।
सफेद रंग की कार में 4 क्विंटल 35 किलो 43 ग्राम डोडा पोस्त मिला। इसकी बाजार वैल्यू 65 लाख रुपए से ज्यादा है। कार के अन्दर एक अन्य नम्बर की प्लेट मिली। तस्करों के द्वारा गाडी के चैसिस नम्बर व इंजन नम्बर को भी मिटाए गए हैं। पुलिस अज्ञात लोगों को खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। कार्यवाही पुलिस टीम थानाधिकारी पन्नालाल, एएसआई भैरुसिंह, कॉन्स्टेबल हस्तीमल, श्यामलाल, भागीरथ राम, ओमाराम रहे।
जालोर एसपी ने आमजन से की अपील
जालोर एसपी ज्ञानचंद्र यादव ने आमजन से अपील की है कि समस्त नागरिक नशे से दूर रहें एवं अपने परिवार को किसी भी को सदस्यों को नशे की गिरफ्त में न आने दें। अपने समाज में जन जागरूक अभियान चलाएं।
इस प्रकार की अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त/अवैध शराब की तस्करी के संबंध में पुलिस को सूचना दें। सूचना जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष के वाट्सऐप नंबर 7727050726 पर दी जा सकती है। पहचान गुप्त रखी जाएगी।


