
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही जिले के चोटिला गांव में स्थित गौतम ऋषि महादेव मंदिर में प्रसिद्ध वार्षिक मेले का आगाज हो गया है। मंदिर सिरोही जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर और शिवगंज से 23 किलोमीटर दूर अरावली की पहाड़ियों के बीच स्थित है। यह मेला 13 अप्रैल से 15 अप्रैल तक चलेगा।
सोमवार सुबह 4:55 बजे सुकड़ी नदी के गंगा कुंड में गंगा अवतरण की पवित्र घटना हुई। मान्यता है कि यह जल प्रवाह स्वयं गंगा माता की उपस्थिति का प्रतीक है। मेले में मीणा समाज के साथ-साथ अन्य समाज के श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।
इस तीन दिवसीय आयोजन की एक विशेष परंपरा है कि वर्दीधारी पुलिसकर्मियों को मेले में प्रवेश की अनुमति नहीं है। हालांकि, सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों का सम्मान किया जाता है। मेले की सभी व्यवस्थाएं समाज के बुजुर्गों और युवाओं द्वारा संभाली जा रही है।
मेला कमेटी के अनुसार यह आयोजन मीणा समाज की आस्था का प्रतीक है। सिरोही, जालोर, पाली के साथ-साथ देशभर से प्रवासी मीणा समाज के लोग मेले में शामिल होते हैं। मेला आस्था, संस्कृति और परंपरा का अनूठा संगम है, जो समाज की एकता और अनुशासन को दर्शाता है।


