
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही के रोहिड़ा थाना क्षेत्र में सोमवार शाम करीब 4 बजे उपला भुला गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई।
उपला भुला गांव के पास हुए हादसे में पानीया के कांकली फली निवासी भूराराम पुत्र राजूराम गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। एम्बुलेंस ने घायल को प्राथमिक उपचार देते हुए रोहिड़ा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। गंभीर चोटों के कारण उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
सूचना मिलते ही रोहिड़ा थाने के हेड कॉन्स्टेबल मांगीलाल दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मौका मुआयना किया और शव को अस्पताल की मॉच्र्युरी में रखवाया। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस हादसे के बाद फरार हुए वाहन और चालक की तलाश कर रही है


