
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही की पिंडवाड़ा तहसील के रोहिड़ा में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक घटना सामने आई। भारत कुमार के कृषि कुएं पर बने छप्पर में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि वहां बंधी भैंस और बछड़े की मौत हो गई।
घटना में 12 बोरी सौंफ की फसल भी जलकर राख हो गई। आग की लपटें देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
सूचना मिलते ही सरपंच पवन राठौड़ मौके पर पहुंचे। खेत के मालिक भरत कुमार ने भावुक होकर पूरी घटना सरपंच को बताई। सरपंच ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया। बाद में पटवारी और आर आई भी घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे।


