
PALI SIROHI ONLINE
लाखाराम गरासिया
*श्री अनोपदासजी महाराज का मेला गांव सालरिया में कार्यक्रम आयोजित किया।*
देवला ब्लांक क्षेत्र में गांव सालरिया में श्री अनोपदासजी महाराज का मेला हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्यक्रम आयोजित किया यह कार्यक्रम श्री अनोपदासजी महाराज की झुपडी सालरिया मुख्य भाविक सोना राम महाराज के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें देवला कोटड़ा सायरा गोगुंदा व बाली क्षेत्र से महिलाओं व पुरुषों ने भाग लिया। आरती गुरु महिमा आरब लिला के बाद गुरु वन्दना सरसा राम अध्यक्ष ने शुभारंभ किया। अतिथि केसाराम महाराज,व भजन कलाकार छगन खेड़ा , महेंद्र गरासिया साकरिया, नकलंग साउंड भूतवड दलपत, सचिव पकाराम व महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया भजनों की प्रस्तुति दी गई।


