
PALI SIROHI ONLINE
श्री सोनाणा खेतलाजी सारंगवास का दो दिवसीय मेला 30 एवं 31 मार्च को आयोजित होगा— चौधरी,दो दिवसीय मेले को लेकर नव निर्वाचित कमेटी अध्यक्ष एवं पदाधिकारी कर रहे युद्ध स्तर पर तैयारी
जगदीशसिंह सिसोदिया नारलाई
देसुरी।श्री सोनाणा खेतलाजी सारंगवास का दो दिवसीय मेला 30 एवं 31 मार्च 2025 को आयोजित होगा मेले को लेकर देवस्थान विभाग द्वारा मनोनीत कमेटी अध्यक्ष भगाराम चौधरी, कोषाध्यक्ष मुलारामा मेघवाल, सचिव महेशसिंह चारण उपाध्यक्ष रताराम चौधरी,सहसचिव अशोक सिंह राजपुरोहित सोनाणा, सहकोषाध्यक्ष दिनेश लोहार शोभावास,छतरसिंह राजपूत आना, खरताराम चौधरी सोनाणा, मांगीलाल चौधरी शोभा वास, रामलाल प्रजापत आना, कमलेश सोनी आना, खरताराम मेघवाल आना, रताराम चौधरी , दिनेश आदिवाल घाणेराव, रमेश चौधरी सारंगवास मेले को भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी कर रहे हैं। मेले को लेकर मेला मैदान की साफ सफाई अभियान जेसीबी द्वारा करवाई जा रहे हैं वही लाइट डेकोरेशन दूधिया रोशनी मुख्य गेट से मंदिर परिसर नव खंड को सजाया जा रहा है।
फोटो संलग्न