
PALI SIROHI ONLINE
बीकानेर-बीकानेर में हुए सिलेंडर ब्लास्ट में गुरुवार को मलबे से 5 और शव निकाले गए। वहीं एक घायल ने हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस हादसे में मरने वालों की संख्या अब 9 हो गई है।
दरअसल, शहर के मदान मार्केट में बुधवार सुबह करीब 11 बजे सिलेंडर ब्लास्ट हुआ था। धमाका इतना जोरदार था कि बेसमेंट में बने दो फ्लोर ढह गए।
बुधवार दिनभर चले रेस्क्यू ऑपरेशन में तीन शवों को बाहर निकाला गया था। इस मार्केट में सभी दुकानों में ज्वेलरी मेकिंग का काम होता है। यहां दुकानदार अवैध गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करते हैं।
एक दुकानदार ने बताया कि इस हादसे में काफी दुकानों का नुकसान पहुंचा है और लाखों रुपए कीमत का गोल्ड यहां दब गया है। धमाका इतना जोरदार था कि लगा जैसे एयर स्ट्राइक हुई है। ब्लास्ट का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है।
मलबे से निकले आठ शव, चार घायल अस्पताल में भर्ती गुरुवार को किशन सोनी (23), किशनलाल सोनी (25), रामस्वरूप सोनी (20), लालचंद सोनी (23) और असलम मलिक (31) के शव निकाले गए। वहीं, आयन (17) की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। बुधवार को सलमान (35), असलम (35) और सचिन सोनी (22) के शव निकाले गए थे।
हादसे में गंभीर रूप से घायल सुशील सोनी (60), उत्तम (30) और समीर (18) जिला अस्पताल में भर्ती हैं। तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हर दुकान में 100 ग्राम से ज्यादा गोल्ड
ज्वेलर विकास सोनी ने बताया कि कल काम ज्यादा था, ऐसे में एक पार्टी से मिलकर आने में देरी हो गई। सिर्फ 10 मिनट ही देर आया, लेकिन इसी देरी ने मेरी जान बचा ली। अगर समय पर आता तो मेरी जान जा सकती थी। उन्होंने बताया कि धमाका सुनकर ऐसा लगा कि एयर स्ट्राइक हुई है।
मार्केट पहुंचकर देखा तो मेरी दुकान भी जमींदोज हो गई थी। मेरा करीब 160 ग्राम सोना भी दुकान में था। उन्होंने बताया कि यहां करीब 25 दुकानें थीं। हर दुकान में 100 ग्राम के करीब गोल्ड तो रहता ही है।


