
PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल;भीनमाल के घांची समाज न्याती नोहरा में रविवार को हाली अमावस्या का विशेष आयोजन किया गया। इस दौरान परंपरागत तरीके से बारिश का शगुन देखा गया जिसमें इस बार अच्छी बारिश होने के संकेत मिले हैं।
घांची समाज के अध्यक्ष भगवानाराम चौहान ने बताया कि वैशाख हाली अमावस्या पर यह परंपरा भीनमाल और आसपास के गांवों में प्रचलित है। दो घंटे तक चली पूजा में इस साल अच्छी बारिश होने के संकेत मिले। समाज के लोगों ने मिट्टी के सात लोटों में जल भरकर तणियां प्रथा के तहत विशेष पूजा-अर्चना की। हर लोटा अलग-अलग स्थितियों में टूट कर बिखर गया जिससे इस बार अच्छी बारिश होने के संकेत मिले हैं। बारिश अच्छी होने से भीनमाल क्षेत्र में अच्छी उपज की पैदावार भी होगी।
इस दौरान कलाराम चौहान, प्रतापराम चौहान, उकाराम चौहान, लालाराम परमार, जगदीश चौहान, गणपतलाल चौहान, माधाराम सोलंकी, मोहनलाल चौहान, वालाराम चौहान, प्रतापराम भाटी, घेवाराम चौहान और गणपतलाल राठौड़ सहित घांची समाज के अन्य लोग उपस्थित रहे।


