
PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-भीनमाल के सेवड़ी गांव में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। हादसा रात करीब 7 बजे हनुमान मंदिर के पास सेवड़ी रोड पर हुआ। मृतक की पहचान नकुल सिंह राजपूत (25) पुत्र जबर सिंह निवासी सेवड़ी के रूप में हुई है।
नकुल अपने पिता की दवाई लेने के लिए बाइक से जा रहा था। इसी दौरान अचानक सामने सांड आ गया। बाइक सांड से टकरा गई, जिससे नकुल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। पास के खेत में काम कर रहे कुछ लोग मदद के लिए आगे आए। उन्होंने एक स्कॉर्पियो को रोका, लेकिन स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो गई और मदद करने आए लोगों को चपेट में ले लिया। जिससे मदद के लिए आए लोग भी मामूली चोटिल हो गए। स्कॉर्पियो चालक ने सभी घायलों को भीनमाल अस्पताल पहुंचाया। नकुल सिंह के सिर में गंभीर चोट लगी थी। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई।


