
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर-बांसवाड़ा मेगा हाईवे पर लगातार दूसरे दिन भी हादसा हो गया। गुरुवार सुबह 11 बजे रेला गांव के पास एक निजी बस अचानक बेकाबू होकर पलट गई और पलटते हुए सड़क किनारे झाड़ियों में जारी गिरी। हादसे में करीब 9 यात्री घायल हो गए। जिसमें 3 गंभीर घायल हैं। घायलों को तुरंत पलोदड़ा सरकारी हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां से 3 के गंभीर चोट लगने से उन्हें उदयपुर एमबी हॉस्पिटल रेफर कर दिया।
मौके पर पुलिस ने आकर जाम खुलवाया
घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई और ट्रैफिक जाम हो गया। सूचना पर पहुंची जावर माइंस थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। ट्रैफिक व्यवस्था बहाल कराई और क्रेन मंगवाकर बस को खड़ा करवाया। बस के ब्रेक फेल होने की बात सामने आ रही है लेकिन फिलहाल पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है। बता दें, एक दिन पहले भी इस घटना स्थल से करीब 3 किमी दूर पलूना में एक निजी बस और कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई थी। जिसमें एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई थी।
सप्ताहभर में 6 हादसेः सरपंच
अमरपुरा सरपंच भगवतीलाल मीणा ने बताया कि इस रोड पर सप्ताह में करीब 6 हादसे होते है। मैं मेरे पूर्व और वर्तमान कार्यकाल में इस रोड को चौड़ा करने का मुद्दा कई बार उठा चुका हूं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। यहां आसपास एम्बुलेंस की सुविधा नहीं है। 35 से 40 किमी दूर सराड़ा और सलूंबर से एम्बुलेंस बुलवानी पड़ती है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भी नहीं है। अगर प्रशासन जल्द समाधान नहीं करता है तो हम इस रोड को जाम करेंगे।
कांच तोड़कर बाहर निकले यात्री
महिला यात्री माया ने बताया कि वह तीतरड़ी घाटी से बैठकर अमरपुरा के लिए जा रही थी। तभी अचानक बस पलट गई। बस में अफरा-तफरी मच गई। कई यात्री बस के आगे का कांच तोड़कर जैसे-तैसे बाहर निकले। कुछ लोगों को चोट लगी है। ब्रेक फेल होने के कारण बस पलटी है।