
PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-उगमणावास स्थित रामदेव मंदिर में वैष्णव समाज की बैठक आयोजित हुई। इसमें आहोर मंडल से आए प्रतिनिधि मंडल ने जालोर जिले का सामूहिक विवाह समारोह आहोर में आयोजित करने का प्रस्ताव रखा।
प्रतिनिधि मंडल में कैलाश भैसवाडा, इन्द्रदासजी गुंडा, भंवरदास, चंपालाल आहोर और कन्हैयादास डांगावास शामिल रहे। सामूहिक विवाह में 11 जोड़ों का विवाह प्रस्तावित है। कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने के लिए अगली बैठक आहोर समाज भवन में होगी।
स्मृति चिन्ह और बेड़े वितरण की घोषणा
भीनमाल के तुलसीदास हरिराम नरता की ओर से कार्यक्रम में स्मृति चिन्ह वितरित किए जाएंगे। वहीं द्वारकादास मोहनदास राउता ने पीतल के बेड़े देने की घोषणा की है। कार्यक्रम की अधिकांश व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं।
वरिष्ठजनों ने लिया कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प
बैठक में भीनमाल वैष्णव समाज के वरिष्ठ सदस्य पुरुषोत्तम दास, जगदीश प्रसाद रामावत, तुलसीदास, शंकर दास, सतीश कुमार, द्वारकादास, लादूराम, गौतम दास, अशोक कुमार, मीठालाल, ललित कुमार और तेजराम सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया।


