
PALI SIROHI ONLINE
बारसा प्रधानाचार्य की नवाचार पहल धूप से बचने को लेकर बालक बालिकाओं को वितरित किए छातें
जगदीशसिंह सिसोदिया नारलाई
मारवाड़ जंक्शन। दुरदराज गांवों से पैदल आने वाले बालक बालिकाओं को धूप से बचाव को लेकर समीपवर्ती राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बारसा के प्रधानाचार्य देवेंद्रसिंह मीणा के द्वारा किए गए नवाचार कार्यक्रम के तहत भामाशाहों के माध्यम से छाते वितरित किए गए।
प्रथम चरण में प्रधानाचार्य देवेंद्र सिंह मीणा ने उनके पिता चिमनसिंह मीणा एवं माता श्रीमती कृष्णा देवी मीणा की तरफ से बालक बालिकाओं को छतरियां भेंट की। 25 छतरियों की घोषणा विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक सज्जनसिंह सिसोदिया द्वारा की गई। देवेंद्रसिंह मीणा ने बताया कि अन्य कक्षाओं के बालक बालिकाओं को भी छतरियां वितरित की जाएगी ।
राज्य सरकार द्वारा प्रतीक स्कूलों में निर्देशित किया गया है आगामी बिशन गर्मी को देखते हुए विद्यार्थियों के लिए संपूर्ण कक्षा दर्शन में पंखों की व्यवस्था की जाए। प्रार्थना स्थल सभागार या छाया वाले बरामदें में हो। भीषण गर्मी को देखते हुए प्रधानाचार्य देवेंद्रसिंह मीणा ने नवाचार के रूप में दुरदराज गांवों गोदावास, सुगालिया, आंकड़ावास इत्यादि से पैदल आने वाले छात्र-छात्राओं के लिए धूप से बचने के लिए छतरियों की व्यवस्था भामाशाहों के माध्यम से की गई। छात्र-छात्राओं ने छतरी के माध्यम से काफी राहत महसूस की हैं।


