
PALI SIROHI ONLINE
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अणेवा मे भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित,भामाशाह सैन परिवार ने 29 हजार का वाटर कूलर विद्यालय को किया भेंट
जगदीशसिंह सिसोदिया नारलाई
देसुरी। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अणेवा मे शनिवार 12 अप्रैल को भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित कर भामाशाह परिवार का साफा एवं माल्यार्पण कर भव्य बहुमान किया गया। शारीरिक शिक्षक निर्भय सिंह राठौड ने बताया कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अणेवा में भामाशाह खुमाराम पुत्र डुगाराम सैन द्वारा विद्यालय मैं 29 हजार रुपये का वाटर कूलर भेट करने पर प्रधानाध्यापक हिम्मत सिंह चारण शारीरिक शिक्षक निर्भय सिंह राठौड़ शिक्षक राम लखन मीना मोहसिन अली बाबूलाल मीणा सहित स्टाफ ने भामाशाह एव परिवार का साफा एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष रतना राम चौधरी शैतानसिंह सांदू सहित भामाशाह परिवार राजेश सेन हर्ष सेन राहुल सेन रूद्र सेन झिल,ममता सेन मौजूद रही।


