PALI SIROHI ONLINE
पाली-बाली विधानसभा क्षेत्र के देसूरी थाना क्षेत्र के ढालोप ग्राम में प्लॉट विवाद को लेकर हेमाराम सीरवी के परिवार पर कुछ लोगों द्वारा दिनदहाड़े हमला करने के मामले के 45 दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने के चलते आज पाली में सीरवी समाज की ओर से आक्रोश रैली निकालकर जिला अधिकारियों को आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ज्ञापन देने को लेकर बाली सहित कहीं गांव के समाज बंधु आज बसों से पाली के लिए रवाना हुए
बाली से आज पाली पुरे गोडवाड, मारवाड़ी बिलाड़ा जोधपुर में समलित धरने में बाली सीरवी,राडावा एवं कहीं गांवों से बसों में सैकड़ों समाज गण के साथ बाली किले चौक से आज रवाना हुए करीब तीन-चार बसों से प्रमुख नगरपालिका अध्यक्ष भरत चौधरी, पुर्व चेयरमैन लकमाराम चौधरी , आईजी युवा समिति अध्यक्ष अशोक गहलोत, रघुनंदन राडावा, रामलाल चौधरी, राजाराम चौधरी, अरूण कुमार, प्रदीप कुमार फोजी भोलाराम चौधरी, भुराराम सीरवी, असला राम जसाराम गहलोत, मानाराम चौधरी, भीमाराम चौधरी हेमाराम सीरवी, पुखराज चौधरी सहित बड़ी संख्या में समाज गण पाली ढालोप कांड के लिए पाली कलेक्टर कार्यालय पर आक्रोश रैली में पहुंचेंगे।