
PALI SIROHI ONLINE
बाली गौडवाड सीरवी समाज द्वारा प्रति वर्ष भी भांति नवरात्रि पर आईमाताजी मन्दिर जुनी बढेर व नवी बढेर में पंडित अवधेश महाराज द्वारा विधी विधान पुजा अर्चना कर समाज के कोटवाल नथाराम सोलंकी व जमादारी कानाराम काग एवं पंचगणों, युवा वर्ग महिलाओं ने मंगल गीत जयकारों संग यजमानों हिम्मत मल हाम्बड, पकाराम सोलंकी, नगाराम गहलोत, धन्नाराम परमार अरूण कुमार जसाराम सोलंकी, नेनाराम सीरवी घीसुलाल चौधरी, पन्नालाल सीरवी, मानाराम चौधरी, राजाराम परमार एवं नवी बढेर व जुनी बढेर पुजारीयो मांगुमहाराज,सुरजभारतीजी सहित बड़ी संख्या में सीरवी समाज के महानुभावों महिलाओं युव वर्ग स्वजातिय महानुभावों ने नो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए। यह जानकारी सीरवी समाज के मिडिया प्रभारी खेताराम महाराज ने दी।


