
PALI SIROHI ONLINE
पिंटू अग्रवाल चामुंडेरी
पाली में भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान (#ICAI) शाखा का नवीन भवन का उद्घाटन पाली सासद पूर्व केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरीं ने किया।
उद्धघाटन के दौरान पाली सांसद पीपी चौधरीं ने कहा कि आधुनिक सुविधाओं से संपन्न यह भवन सीए विद्यार्थियों और लेखांकन क्षेत्र से जुड़े हर व्यक्ति को समृद्ध करेगा, जो आने वाले समय में अपनी संकल्पित मेधा से देश के अर्थ-तंत्र को नई दिशा देगा।
विकसित पाली की गाथा में जुड़े नवीन अध्याय रूपी इस महत्वपूर्ण आयोजन में @theicai के अध्यक्ष चरणजोत सिंह नंदा सहित शहर के गणमान्य नागरिकों एवं युवा प्रतिभाओं की उपस्थिति रही।






