
PALI SIROHI ONLINE
बाली सार्वजनिक निर्माण विभाग खंड बाली ठेकेदार संघ के चुनाव संभागीय अध्यक्ष महेश गहलोत की अध्यक्षता में संपन्न हुए जिसमें रामकुमार पूर्व अध्यक्ष को 1 साल का कार्यकाल बढाकर अध्यक्ष पद पर मनोनीत किये गए
कोषाध्यक्ष पद पर खीमराज खारवाल चानौद
सचिव पद पर हनवन्त सिंह चौहान बाली निर्विरोध निर्वाचित किए गए जिसका उपस्थित सदस्यों ने माल साफा पहनाकर स्वागत किया गया एव छतरसिंह शेखावत हुकमीचंद सिगवी विरेन्द्र सिंह मनिषा भाई पुथविरसिह गुलाबसिह आदि मौजूद रहे




