
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा तखतगढ
डा. भीमराव अम्बेडकर संधर्ष समिति आहोर ब्लॉक की नवीन कार्यकारी का किया गठन
तखतगढ 3 अप्रैल;(खीमाराम मेवाडा) आहोर स्थित भील समाज छात्रावास में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मे आहोर ब्लॉक के गांवो से युवा-साथी उपस्थित रहे। जिन्होने 2 अप्रैल 2018 के भारत बंद आंदोलन में शहीद हुए क्रातीकारीयों को श्रद्राजली अर्पित की। साथ ही डां भीवराव अम्बेडकर संघर्ष समिति आहोर की नवीनतम् कार्यकारीवी का गठन किया गया। जिसमें में संरक्षक सुरेश सिंघल आहोर) अध्यक्ष पद -अचलेश्वर राणा, उपाध्यक्ष- सुरेश कुमार मादडी, कोषाध्यक्ष – डॉ. जितेन्द्र मेघवाल, मिडिया प्रभारी-नरेश बालक गंगावास, महासचिव-शेषाराम परिहार के पदो पर सर्वसहमति से पदों पर सुशोभित किया गया।
साथ ही बैठक का मुख्य उद्देश्य 14 अप्रैल को डां भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती को बडे धुमधाम से मनाने का प्रस्ताव लिया गया। कार्यक्रम कि रूपरेखा की अंतिम बैठक 08 अप्रैल 2025 को माधोपुरा स्थित जे के ग्रुप ऑफ ऐजुकेशन के आफिस में रखी जायेगी। – बैठक में दिनेश सांकरणा, फतेहराज गोयल सनवाडा, भरत कुमार, प्रदिप परिहार, जोगाराम चरली, खेतपाल भायल, मुकेश सोलंकी आहोर आदि साथी मौजूद रहें


