
PALI SIROHI ONLINE
सुमेरपूर। जाखोड़ा गाँव मे हनुमानजी मंदिर पर हनुमान जयंती शनिवार को मनाई जाएगी हनुमानजी जन्मोत्सव को मनाने के लिए हनुमानजी मंदिर को फूल मालाओं ओर आकर्षण लाइट व रोशनी से सजाया गया है मंदिर प्रांगण में शनिवार को शाम की आरती के बाद शाम को खीर बना कर भोग लगा कर प्रसाद वितरण किया जाएगा शाम को भजन संध्या का कार्यक्रम रखा है भजन कलाकार उका राम देवासी उड़वारिया एंड पार्टी भजन प्रस्तुती देंगे और साथ के डान्सर कलाकार भी आएंगे और मन संचालन जेपाराम नोंगु व हरीश भाई तवाणा ओर देवासी नवयुवक मंडल के सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से कार्यक्रम रखा गया


