
PALI SIROHI ONLINE
अजमेर। पांचवीं कक्षा की छात्रा के साथ अश्लीलता का मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता ने रामगंज थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है। पुलिस के अनुसार पीड़िता के पिता ने रिपोर्ट दी कि उसकी नाबालिग बेटी घर के काम के बाहर गई थी
घर लौटाने के दौरान उसको रास्ते में लाला नामक युवक उसको जबरन अपने साथ सूनसान इलाके में ले गया। जहां आरोपी ने उसकी बेटी के साथ अश्लील हरकते करते हुए बलात्कार का प्रयास किया। उसकी बेटी ने आरोपी का विरोध किया तो उसने उसे जान से मारने की धमकी दी।
जब उसकी बेटी घर नहीं आई तो उन्होंने तलाश शुरू की। तलाश के दौरान बेटी सुनसान इलाके में रोती हुई मिली। उसके कपड़े अस्त-व्यस्त मिले। पीड़िता ने उन्हें आरोपी लाला की करतूत बयान की। उन्होंने आरोपी लाला को पकड़ने दबोचने का प्रयास किया लेकिन आरोपी हमला कर फरार हो गया। पुलिस ने पीड़िता के पिता की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया


