
PALI SIROHI ONLINE
समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद केंद्र पर तुलाई के बाद चंद् घंटो में भुगतान खाते में किसान उत्साहित,11 दिन तक किसानों द्वारा 2028.5 क्विंटल खाद्यान्न तुलाई करवाया जा चुका है
2575 रुपए प्रति क्विंटल के अनुसार कुल भुगतान 5,223,387 रुपए उनके खातों में भी किया जा चुका है
तखतगढ 6 अप्रैल;(खीमाराम मेवाडा) 28 मार्च से तखतगढ़ के सिंचाई विभाग डाक बंगला प्रांगण में भारतीय खाद्य निगम द्वारा शुरू किए गए समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद केंद्र पर अब तक 11 दिनों में किसानों का अच्छा रुझान दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है। और किसानों को तुरंत भुगतान के लिए साहित्य नजर आ रहे हैं। केंद्र निरीक्षक दिलीप स्वामी ने बताया कि भारतीय खाद्य निगम खेल तखतगढ़ केंद्र पर किसानों का आवाजाही लगातार बढ रही है। और भारतीय खाद्य निगम भारत सरकार द्वारा जो समर्थन मूल्य पर गेहूं की तुलाई की जा रही है। तुलाई के दौरान अधिक से अधिक किसान रुचि ले रहे है। उन्होंने बताया कि 28 मार्च से लेकर आज सोमवार तक 238 किसानों के रजिस्ट्रेशन मे कुल 33 कृषको द्वारा कुल 2028.5 क्विंटल खाद्यान्न की तुलाई करवाई जा चुकी है।जिस का कुल भुगतान 5,223,387 रुपए भी किया जा चुका है। साथ ही खाद्यान्न हेतु पंजीकरण 37420 क्विंटल है।


