
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा/अमृत सिंह रावणा राजपूत
जालोर-तूफान और जीप के रास्ते में अचानक सांड आने से दोनों गाड़ियां भिड़ गई। हादसे में 4 की मौत हो गई। जबकि 13 लोग घायल हैं। जिनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मामला जालोर के आहोर थाना इलाके की तखतगढ़ रोड का मंगलवार देर रात 12 बजे का है। घायलों का इलाज जारी है, वहीं मृतकों का
पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है।
आहोर SHO करण सिंह ने बताया कि मंगलवार की देर रात को एक तूफान कार तखतगढ़ के मोरू गांव से रवाना होकर आहोर की और जा रही थी। इसी दौरान एक जीप आहोर से रवाना होकर तखतगढ़ की और जा रही थी। इसी दौरान चरली गांव के पास एक काले रंग का सांड वाहनों के बीच में आ गया। जिसमें टक्कर से दोनों वाहन चपेट में आ गए।
3 ने मौके पर दम तोड़ा
SHO करण सिंह ने बताया कि दोनों वाहनों में सवार करीब 19 लोगों में उम्मेदपुर के मोरू निवासी पूरण सिंह पुत्र जबर सिंह, जगदीश सिंह पुत्र सरद वैष्णव, रखमा देवी पत्नी मनासाराम मेघवाल की मौके पर ही मौत हो गई। वही शारदा पत्नी डूगरदास की इलाज के दौरान मौत हो गई। वही अन्य 13 लोग घायल हो गए। जिसमें किसी को सुमेरपुर व आहोर अस्पताल में एम्बुलेंस की सहायता से भर्ती कराया जिनका इलाज किया जा रहा है।
सूचना पर मौके पर पहुंची आहोर थाने की पुलिस ने 4 मृतक के शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है।






