
PALI SIROHI ONLINE
नागौर-चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के पुत्र जोधपुर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष धनंजय सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। खुद धनंजय सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके ये जानकारी दी है। धनंजय सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि पिछले 2 दिनों से तेज बुखार की स्थिति को देखते हुए आज मैंने कोविड जांच करवाई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
धनंजय सिंह ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि इसी कारणवश, वो मां प्रीति कुमारी के निधन पर संवेदना व्यक्त करने आए लोगों से व्यक्तिगत रूप से भेंट नहीं कर पा रहे थे। सावधानीवश आइसोलेशन का पालन कर रहे थे। अब सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुरुप, नेगेटिव रिपोर्ट आने तक आइसोलेशन में ही रहेंगे।
संपर्क में आए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह
धनंजय सिंह ने यह भी लिखा कि मां प्रीति कुमारी के निधन की नियमित बैठकों में उनके पिता चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह व पत्नी मृगीशा कंवर मौजूद रहेंगे। चिकित्सा मंत्री के पुत्र की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद अब लोगों ने ऐहतियात बरतनी शुरू कर दी है। नागौर मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जुगल किशोर सैनी ने धनंजय सिंह के संपर्क में आए लोगों की लिस्टिंग व जांच करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
बता दें कि राजस्थान में कोरोना से दूसरी मौत हो गई। पाली में 52 साल के व्यक्ति ने रविवार को दम तोड़ा। वहीं एक नर्सिंगकर्मी भी कोविड पॉजिटिव मिला। इसके बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है।


