
PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल चामुंडेरी
जालोर। राज्य मंत्री सिरोही विधायक ओटाराम देवासी ने आज ग्राम लेटा, जिला जालोर प्रवास के दौरान आराध्य संत श्री श्री 1008 रणछोड़ भारती जी महाराज के दिव्य दर्शन कर उनका पावन आशीर्वाद लेकर मंत्री ओटाराम देवासी नेबआराध्य संत श्री श्री 1008 रणछोड़ भारती जी महाराज के स्वास्थ की जानकारी भी ली
मंत्री देवासी ने आराध्य संत श्री श्री 1008 रणछोड़ भारती जी महाराज से मुलाकात के बाद कहा कि उनकी आध्यात्मिक ऊर्जा और प्रेरणादायक वाणी से आत्मा को गहन शांति और शक्ति की अनुभूति हुई।
यह जानकारी मंत्री देवासी के निजी सचिव जगदीश देवासी ने दी






