
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में सोमवार देर शाम को एक चूड़ी फैक्ट्री में आग लग गई। देखते हो देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरी फैक्ट्री आग से घिर गई। सूचना पर दो दमकल पहुंचीं और फिलहाल आग बुझाने में जुटे हैं।
पाली शहर के टीपी नगर थाना एरिया में खेतावास के पास स्थित रीको एरिया में वसीम भाई नाम के एक व्यक्ति की चूड़ी फैक्ट्री है। सोमवार देर शाम को अज्ञात कारण से फैक्ट्री में आग आग गई। अंदर रखे चुड़ी बनाने के केमिकल और चूड़ियों के प्लास्टिक के पाइप देखते ही देखते जलने लगे और कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना पर टीपी नगर थाने से asi ओमप्रकाश चौधरी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। सूचना पर दो दमकल लेकर दमकलकर्मी भी मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की लपटे 20 फिट ऊपर तक उठती नजर आए। आग की विकरालता देख मौके पर ओर दमकल बुलाई गई। जो आग बुझाने में जुटी हैं। इस आग से लाखों रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है।


