
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-आबूरोड के रीको थाना पुलिस ने मावल चौकी पर नाकाबंदी के दौरान बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने स्विफ्ट कार से 40 लाख रुपए कीमत के सोने के जेवरात जब्त किए हैं।
रीको थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह ने बताया की गुरुवार को मावल चौकी पर नाकाबंदी के दौरान सिरोही की तरफ से आई कार को रोका गया। कार की तलाशी में दो संदिग्ध बैग मिले। कार में सवार दोनों व्यक्तियों से पूछताछ की गई। उन्होंने बैग के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।
बैग की जांच में लगभग 800 ग्राम सोने के जेवरात मिले। आरोपियों के पास जेवरात के कोई बिल या दस्तावेज नहीं मिले। पुलिस ने जेवरात और कार को जब्त कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपियों में सूरत, गुजरात के भरत भाई (27) और नेमिश भगवान भाई (27) शामिल हैं। भरतभाई हंस विहार सोसाइटी और नेमिश हरओम नगर सोसाइटी के निवासी हैं।
कार्रवाई में थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह चम्पावत के नेतृत्व में पुखराज उप-निरीक्षक, हेड कॉन्स्टेबल किशनलाल और कॉन्स्टेबल भवानीसिंह, प्रकाश, प्रवीण सिंह और मालदेव की टीम शामिल थी।


