
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड, सिरोही-आबूरोड में सोमवार शाम को एक तेंदुए की मौजूदगी ने स्थानीय लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। आनंद सरोवर के ऊपर की पहाड़ियों पर शाम करीब 6:30 बजे एक तेंदुआ गुफा से बाहर निकलकर चट्टान पर आ बैठा।
तलहटी रेंज के रेंजर भरतसिंह देवड़ा के अनुसार, गुफा के नीचे पानी का स्रोत होने के कारण तेंदुआ पानी की तलाश में बाहर आया हो सकता है। वन विभाग ने तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ट्रैप कैमरे लगा दिए हैं।
आनंद सरोवर के बीके नितिन ने बताया कि सरोवर में घूमने आए लोगों ने तेंदुए को देखा और तुरंत वन विभाग को सूचित किया। स्थानीय लोगों ने तेंदुए के वीडियो भी बनाए। वन विभाग की टीम सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई।
वन विभाग ने आनंद सरोवर के आसपास रहने वाले लोगों को विशेष सावधानी बरतने की हिदायत दी है। विभाग की टीम क्षेत्र में निगरानी रख रही है।


