
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड- आबूरोड के सदर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह रेवदर रोड स्थित भमरिया के पास एक अज्ञात वाहन ने मोपेड सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बगेरी के खादरा फली निवासी 55 वर्षीय हीरा राम गरासिया की मौके पर ही मौत हो गई। हीरा राम अपने घर से मोपेड में पेट्रोल भरवाने भमरिया स्थित पेट्रोल पंप जा रहे थे। पेट्रोल पंप से कुछ दूरी पहले ही यह हादसा हुआ।
गिरवर चौकी प्रभारी कैलाशचंद्र के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और मृतक के शव को मॉर्च्यूरी में रखवाया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है।


