
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-आबूरोड पुलिस ने एक हार्डकोर अपराधी को गांधीनगर क्षेत्र से हुई कार चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी गोवा (30) पर सिरोही, जालोर और पाली जिले में 30 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।
थानाधिकारी हरचंद देवासी ने बताया कि करीब दो माह पहले गांधीनगर क्षेत्र की एक औद्योगिक इकाई से लग्जरी कार चोरी हुई थी। एसपी अनिल कुमार बेनीवाल के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया। जांच में सियावा निवासी गोवा पुत्र भूता गरासिया की संलिप्तता सामने आई। पुलिस ने चोरी की गई कार को मीन तलेटी से बरामद कर लिया था।
आरोपी के खिलाफ चोरी, मारपीट, डकैती और हत्या के प्रयास जैसे संगीन अपराध दर्ज हैं। बुधवार को आरोपी को सिरोही जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार किया गया। पुलिस की पूछताछ में अन्य अपराधों के खुलने की संभावना है।

