
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-आबूरोड रिको थाना क्षेत्र के फोर लाइन हाईवे मावल कट पर बुधवार रात एक हादसा हो गया। एक किराने की दुकान में गैस सिलेंडर से गैस लीक होने के कारण आग लग गई।
घटना उस समय हुई जब दुकान में पूजा की जा रही थी। आग ने देखते ही देखते पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्य झुलस गए। इनमें पति-पत्नी, उनका बेटा और एक छोटी बच्ची शामिल हैं।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने तुरंत चारों घायलों को आबूरोड के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। सूचना मिलते ही रीको पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
प्राथमिक उपचार के बाद, चारों घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें एंबुलेंस से गुजरात के पालनपुर के लिए रेफर कर दिया गया। परिजन घायलों को लेकर पालनपुर के लिए रवाना हो गए हैं।


