PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में नया गांव ट्रांसपोर्ट नगर के पास रविवार दोपहर को एक 26 साल के युवक को ट्रक ने चपेट में ले लिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की बॉडी हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवा जांच शुरू की।
ट्रांसपोर्ट नगर थाने के ASI ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि राकेश पुत्र शिवराम बावरी और नया गांव के जोगमाया की ढाणी निवासी 27 साल के पोकरराम पुत्र मांगीलाल बाइक से जा रहे थे। नया गांव ओवरब्रिज नरेश पैलेस होटल के सामने सर्विस लाइन पर सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में पोकरराम चौकीदार ट्रक के पहिए के नीचे आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं राकेश दूसरी तरफ गिर गया, इसलिए बच गया। मृतक की बॉडी का पोस्टमॉर्टम करवाकर शाम को शव परिजनों का सौंपने की कार्रवाई की गई।
