
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-आबूरोड के सदर थाना क्षेत्र में तलहटी स्थित मोरड्डु रोड पर गुरुवार शाम एक बड़ी घटना सामने आई। शाम करीब 7 बजे एक बंद पड़े मकान के बाहर जमा कचरे में अचानक आग लग गई।
आग लगते ही आसमान में धुएं का गुब्बार उठने लगा। लपटें देखकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने तत्काल दमकल विभाग को सूचना दी। सुरक्षा के लिए बिजली विभाग को भी सूचित कर विद्युत आपूर्ति बंद करवाई गई।
दमकल कर्मियों ने पानी की बौछारों से आग पर काबू पाया। घटना के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए।
जांच में पता चला कि जिस मकान के बाहर आग लगी, वह बंद था और उसमें कोई नहीं रहता था। आग को पूरी तरह काबू में लाने के लिए मकान मालिक के एक परिचित को बुलाकर गेट खुलवाया गया। इसके बाद दमकल कर्मियों ने पूरी तरह से आग पर नियंत्रण पा लिया।


