
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-पीड़ित को डरा-धमकाकर उसकी जमीन का एग्रीमेंट करा अवैध रूप से 35.50 लाख रुपए वसूली के मामले में एक और हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है।
डीएसपी सूर्यवीर सिंह राठौड़ ने बताया कि आरोपी नरेश पालीवाल पुत्र भवानी शंकर पालीवाल निवासी सज्जन नगर अंबामाता को गिरफ्तार किया है। नरेश पालीवाल अंबामाता थाने का हिस्ट्रीशीटर है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को पैदल जूलूस के रूप में थाने लाया गया। उसने हाथ जोड़ते हुए अपराध स्वीकार किया।
इससे पहले इसी मामले में सुखेर थाने का हिस्ट्रीशीटर नरेश वैष्णव गिरफ्तार हो चुका है। जो अभी जेल में है। डीएसपी सूर्यवीर सिंह ने बताया कि मामले में अभी आरोपी दिलीप नाथ, निलंबित कांस्टेबल वीरेन्द्र सिंह, गजेन्द्र, देवेन्द्र गायरी, शंकर सिंह, पिंटू कलाल और नारायण दास सहित अन्य साथियों को नामजद किया है जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। इनकी तलाश जारी है।
पीड़ित को डरा-धमकाकर कराया था जमीन का एग्रीमेंट डीएसपी सूर्यवीर सिंह ने बताया कि नाई थाना के हिस्ट्रीशीटर दिलीपनाथ और उसके साथियों ने सुनियोजित षडयंत्र के तहत सुखेर थाना क्षेत्र के पीड़ित को जबरन घर के बाहर से उठाया। उसे जान से मारने की धमकी देकर बड़गांव तहसील में ले जाकर जमीन का एग्रीमेंट करा लिया।
पीड़ित को और उसकी बच्ची को जान से मारने की धमकी देकर 35.50 लाख रुपए ऐंठने का दबाव बनाया। मामले में सुखेर थाने में दिलीप नाथ व उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। एसपी योगेश गोयल के निर्देशन और एएसपी गोपाल स्वरूप मेवाड़ा के सुपरविजन में डीएसपी सूर्यवीर सिंह मामले में जांच में जुटे हुए हैं।


