
PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-भीनमाल थाने के थानाधिकारी रामेश्वरलाल भाटी को पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर जालौर में आयोजित रेंज स्तरीय समारोह में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान रेंज आई.जी. विकास कुमार एवं पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद्र यादव द्वारा प्रदान किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, थानाधिकारी भाटी ने मार्च माह में भीनमाल थाने के हिस्ट्रीशीटर पूनासा निवासी भजनलाल विश्नोई की करीब 1 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति सीज करने की प्रभावी कार्रवाई की थी। इसके अतिरिक्त, हाल ही में 99 किलो डोडा पोस्त सहित अन्य मादक पदार्थों की बरामदगी की बड़ी कार्रवाई भी उनके नेतृत्व में की गई, जिसे पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष सराहना मिली।
इन महत्वपूर्ण कार्रवाइयों और क्षेत्र में अपराध की दर में आई कमी को देखते हुए उन्हें रेंज स्तर पर सम्मानित किया गया।
भीनमाल वापस लौटने पर क्षेत्र के नागरिकों और समाजसेवियों ने थानाधिकारी भाटी का जोरदार स्वागत किया और उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर शेखर व्यास, ओमप्रकाश महेश्वरी, श्रवणसिंह राव, भरतसिंह भोजानी, पारस घांची सहित कई पुलिसकर्मी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


