
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-आबूरोड (सिरोही) में ब्रह्मकुमारीज संस्थान में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा-आजादी के 75 साल पूरे कर देश पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बना है। भारत जल्द ही तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। सुरक्षा बलों के त्याग और तपस्या के चलते ही हम सुरक्षित हैं। राज्यों की पुलिस कानून व्यवस्था और सुरक्षा प्रदान करती है। यह कार्य उनके लिए काफी तनावपूर्ण होता है। हिंसक परिस्थितियों से जूझने के समय उनका मन तनाव में रहता है। ऐसे में संस्थान द्वारा उनके मानसिक तनाव को दूर करने के लिए किए जा रहे कार्यों के लिए मैं साधुवाद देता हूं।
केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा-दादा लेखराज कृपलानी जी ने संस्थान की स्थापना कर समाज को शांति का संदेश दिया। मैं उन्हें नमन करता हूं। मैंने बहुत सुना था कि यह संस्थान योग और ध्यान के माध्यम से विश्व में साधना का दीप प्रज्वलन करने का कार्य कर रहा है। यहां आने पर अपार शांति का अनुभव हुआ। एक अद्भुत शांति का अनुभव मुझे यहां मिला है। जीवन में गुरु मिलने पर सन्मार्ग पर चलने का रास्ता मिलता है।
सुरक्षा सेवा प्रभाग के राष्ट्रीय सम्मेलन का किया उद्घाटन
इससे पहले दोपहर 3 बजे आबूरोड मानपुर हवाई पट्टी पहुंचने के बाद ब्रह्माकुमारीज संस्थान के मुख्यालय शांतिवन पहुंचे। गृहमंत्री डायमंड हॉल में सुरक्षा सेवा प्रभाग के राष्ट्रीय सम्मेलन का केंद्रीय गृहमंत्री ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। इस दौरान वे संस्थान की वार्षिक थीम ‘विश्व एकता एवं विश्वास हेतु ध्यान’ की राष्ट्रीय लॉन्चिंग की। चार दिवसीय इस कार्यक्रम में सभी प्रतिभागी आध्यात्मिकता और राजयोग ध्यान की बारीकियां सीखेंगे।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने दोनों नेताओं का पारंपरिक राजस्थानी साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर ब्रह्मकुमारी संस्थान की पूर्व मुख्य प्रशासिका दादी रतन मोहिनी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। गृहमंत्री और मुख्यमंत्री ने उनकी स्मृति में पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन भेंट किए।
गृहमंत्री ने कहा कि 21 जून को विश्व योग दिवस देकर भारत ने विश्व को शांति का मार्ग दिखाया है। उन्होंने कहा कि इस संस्थान को चलाने में मातृशक्ति का अहम योगदान है, जो हमारे लिए गौरव का विषय है।
ब्रह्मकुमारीज में गृहमंत्री का भव्य स्वागत
अतिरिक्त महासचिव बीके डॉ. मृत्युंजय भाई ने गृहमंत्री का इलायची की माला और राजस्थानी पगड़ी पहनाकर स्वागत किया तथा सोमनाथ मंदिर की प्रतिकृति का मॉडल भेंट किया। वहीं कार्यक्रम में नवनियुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके मोहिनी दीदी और अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके मुन्नी दीदी का विशेष सम्मान किया गया।
राजयोग से मिलती है मानसिक शांति
ब्रह्मकुमारीज की मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके मोहिनी दीदी ने कहा कि जब हम ‘ओम शांति’ कहते हैं, तो हम स्वयं को एक शांत स्वरूप आत्मा के रूप में देखते हैं और इसी भाव से सभी को देखते हैं। उन्होंने कहा कि यदि अपने ही मन में शांति नहीं है, तो कितनी भी कॉन्फ्रेंस कर लें या शांति की बात कर लें, कोई फायदा नहीं होगा। सबसे पहले हमें स्वयं के अंदर शांति लानी होगी।
उन्होंने बताया कि राजयोग मेडिटेशन से मानसिक शांति प्राप्त होती है। मेडिटेशन से मन, बुद्धि और संस्कार की एकाग्रता आती है। मेडिटेशन से ही आत्मा के सात गुण -ज्ञान, सुख, शांति, प्रेम, पवित्रता, शक्ति और आनंद मूल स्वरूप में आते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस वर्ष संस्थान द्वारा देश-विदेश में ‘विश्व एकता और विश्वास हेतु राजयोग ध्यान’ विषय पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह सशक्त भारत के निर्माण के लिए देश की सुरक्षा नीति के कुशल सारथी होने के साथ-साथ देश की आध्यात्मिक चेतना और सांस्कृतिक मूल्यों के भी संभागी हैं।
उन्होंने कहा कि गृहमंत्री ने देश की आंतरिक सुरक्षा, संवैधानिक सुधारों और राष्ट्रीय अखंडता को सशक्त करने वाले कई ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं, जिनकी प्रतीक्षा देश दशकों से कर रहा था। अनुच्छेद 370 का स्थायी समाधान करते हुए कश्मीर घाटी में शांति, नवाचार और प्रगति की नींव रखने वाला ऐतिहासिक कदम उठाया है। इससे कश्मीर में अलगाववाद और आतंकवाद के मंसूबे परास्त हुए हैं।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए
गृहमंत्री के आगमन को देखते हुए शांतिवन में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। एसपीजी कमांडो, एफआईआर फोर्स के साथ-साथ जिला पुलिस बल के अधिकारी और जवान सुरक्षा में तैनात रहे। डायमंड हॉल में प्रवेश से पूर्व प्रत्येक व्यक्ति की सुरक्षा जांच सुनिश्चित की गई। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा सेवा प्रभाग के राष्ट्रीय सम्मेलन में जल सेना, थल सेना और वायु सेना के 400 से अधिक अधिकारी एवं जवान विशेष रूप से मौजूद रहे।
कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह, आईजी विकास कुमार, जिला कलक्टर अल्पा चौधरी और एसपी अनिल कुमार सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। भाजपा की ओर से प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, मंत्री ओटाराम देवासी, केके विश्नोई, सांसद लुम्बाराम चौधरी, विधायक समाराम गरासिया, पालिका अध्यक्ष मगनदान चारण, पूर्व विधायक जगसीराम कोली और एससी मोर्चा प्रदेश मंत्री सुरेश सिंदल सहित अन्य भाजपा नेताओं ने कार्यक्रम में शिरकत की।
इससे पूर्व, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हवाई पट्टी पर गृहमंत्री अमित शाह की अगवानी की। जहां से दोनों नेता ब्रह्मकुमारी संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए रवाना हुए
वीवीआईपी आवाजाही को देखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक आबू रोड से तलहटी होते हुए सिरोही और माउंट आबू जाने वाला मार्ग बंद रहेगा। सिरोही जाने के लिए अंबाजी चेक पोस्ट, तारतोली, खड़ात होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग का इस्तेमाल किया जा सकेगा। माउंट आबू के लिए कीवरली से तलहटी का मार्ग खुला रहेगा।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जैसलमेर के उत्तरलाई एयरपोर्ट से 12:50 बजे रवाना होकर 1:40 बजे मानपुर हवाई पट्टी पहुंचेंगे। वे कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम 4:45 बजे उदयपुर के लिए रवाना होंगे