
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही/ अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा जिला सिरोही में अवैध हथियारों के विरूद्ध चलाये गये अभियान में जारी निर्देशानुसार प्रभुदयाल धानिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व गोमाराम वृताधिकारी आबूपर्वत के सुपरविजन में एवं श्री प्रदीप डांगा थानाधिकारी पुलिस थाना आबूपर्वत नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 27.04.2025 को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पिस्टल एवं एक मैगजीन बरामद कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
घटना का विवरणः-दिनांक 26.04.2025 को राजाराम स.उ.नि. को दौराने गश्त मुखबीर खास से इत्तला मिली कि किशन राणा नामक व्यक्ति ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर एक पिस्टल एवं मैगजीन के साथ फोटो अपलोड़ कर अपनी फोटो वायरल की है जो अभी अपने दोस्त के साथ आरटीडीसी होटल की तरफ गया है जिस पर राजाराम स.उ.नि. द्वारा मय् पुलिस जाब्ता के मुखबीर के बताये हुलिए वाले दो व्यक्तियों का पीछा कर दस्तयाब किया तो उनमें से मानसिंह नामक व्यक्ति की कमर में बेल्ट के नीचे डालकर रखी एक पिस्टल व एक मैगजीन बरामद हुई। मानसिंह द्वारा बिना वैध अनुज्ञापत्र के अवैध रूप से आग्नेय आयुध अपने कब्जे में रखने एवं किशन राणा द्वारा अवैध हथियार के साथ फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड़ करने का कृत्य धारा 3/25 एवं 5/25 आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय होने से मुकदमा संख्या 33 दिनांक 27.04.2025 पुलिस थाना आबूपर्वत पर दर्ज कर अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
1 मान सिंह पुत्र नर सिंह जाति राजपूत उम्र 25 वर्ष निवासी नोगावा पुलिस थाना अरणोद जिला प्रतापगढ़ हाल निवासी अम्बेडकर कॉलोनी आबूपर्वत ।
2 किशन राणा पुत्र चुन्नीलाल जाति भील उम्र 19 वर्ष निवासी शंकर मठ आबूपर्वत पुलिस थाना आबूपर्वत जिला सिरोही।
पुलिस टीमः-
1 राजाराम हैडकानि नं 354 अनुसंधान अधिकारी पुलिस थाना आबूपर्वत
2 सहीराम कानि नं 304, पुलिस थाना आबूपर्वत
3 चन्द्र सिंह कानि नं 169 पुलिस थाना आबूपर्वत
4 ओमाराम कानि नं 857 पुलिस थाना आबूपर्वत
5 बाबू सिंह राणावत कानि नं 330 पुलिस थाना आबूपर्वत


