
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही जिले के जावाल में कृष्णावती नदी में हो रहे अवैध बजरी खनन के खिलाफ स्थानीय लोगों का धरना जारी है। पूर्व मुख्यमंत्री सलाहकार संयम लोढ़ा ने धरने को संबोधित किया। उन्होंने नदी की रक्षा के लिए आमरण अनशन तक की घोषणा की।
लोढ़ा ने कहा कि अगर 22 गांव की अनुमति मिले तो वे खुद सबसे पहले आमरण अनशन पर बैठेंगे। उन्होंने लीजधारकों द्वारा किए जा रहे अंधाधुंध खनन की आलोचना की। उनका आरोप है कि कुछ लोग बजरी माफिया से मिले हुए हैं।
पूर्व विधायक ने प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि झूठे मुकदमे करना और वर्दी का दुरुपयोग कर जनता को डराना प्रशासन का काम बन गया है। लोढ़ा ने जनता की ताकत का जिक्र करते हुए कहा कि अगर 22 गांव के लोग जिला कलेक्टर का घेराव करने का फैसला लें तो मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भी उनकी बात सुननी पड़ेगी।
उन्होंने समस्या के समाधान के लिए दो विकल्प सुझाए। पहला मुख्यमंत्री से मिलकर बात करना और दूसरा आंदोलन का रास्ता चुनना। लोढ़ा ने 22 गांवों के संघर्ष में तन, मन और धन से साथ देने का वादा किया है। लोढ़ा ने कहा कि लीजधारक ताकतवर हैं इसलिए लड़ाई बहुत हिम्मत और प्रतिबद्धता के साथ लड़नी पड़ेगी और आंदोलन को अधिक परिपक्व करना पड़ेगा।


