
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
सुमेरपुर-वाइब्रेंट वैली हाई स्कूल के छात्र शिवराज चौधरी 99.20 और आशुतोष सोनी 99 के साथ जोधपुर संभाग में अव्वल
वाइब्रेंट वैली हाई स्कूल के छात्र शिवराज चौधरी ने 99.20 प्रतिशत के साथ जोधपुर संभाग में पहला स्थान हासिल कर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि के साथ ही वाइब्रेंट वैली हाई स्कूल सुमेरपुर के तीनों संकाय का परिणाम 100 प्रतिशत रहा है, जो कि एक उल्लेखनीय उपलब्धि है।
इस बार के परिणाम में 30 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, जो कि एक बड़ी सफलता है।
साइंस वर्ग में आयुषी चौहान ने 93.40 प्रतिशत, अनुष्का बोराणा ने 91 प्रतिशत, आशुतोष सोनी ने 99 प्रतिशत, चिंतन जैन ने 95.80 प्रतिशत, हनी सोनी ने 96.60 प्रतिशत, जया कँवर ने 91.40 प्रतिशत, जिग्नेश्पुरी गोस्वामी ने 96.60 प्रतिशत, केतन सुथार ने 97.60 प्रतिशत, लाविशा कुमारी ने 91.80 प्रतिशत, मोहित कुमार ने 94.80 प्रतिशत, निशांत बोहरा ने 95.20 प्रतिशत, पलक बानू ने 91 प्रतिशत, पूनम सुथार ने 94.60 प्रतिशत, प्राची ने 95 प्रतिशत, रतन सिंह ने 97.40 प्रतिशत, सानिया ने 92.40 प्रतिशत, सुनील कुमार ने 93.60 प्रतिशत, विधि ने 93.60 प्रतिशत और वैभव गर्ग ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।
कला वर्ग में दीक्षिता देवड़ा ने 95.20 प्रतिशत, शिवराज सिंह ने 93.40 प्रतिशत, पलक ने 92.40 प्रतिशत, राखी सोनी ने 90 प्रतिशत, रक्षा कुमारी ने 90 प्रतिशत और विधि शर्मा ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।
वाणिज्य वर्ग में प्रतिक जैन ने 95.80 प्रतिशत, दीपेश कुमार ने 94.40 प्रतिशत, लक्ष्य चौधरी ने 92.80 प्रतिशत, भानुप्रताप सिंह ने 91 प्रतिशत, रुपाली ने 90.60 प्रतिशत और दर्शन कुमार गहलोत ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।
इन छात्रों की सफलता पर संस्थान के निदेशक डॉ. नारायण बिश्नोई ने छात्र और उनके अभिभावकों को विद्यालय में बुलाकर उनका बहुमान किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
संस्थान के अध्यक्ष महावीर सिंह सिसोदिया ने संस्थान के स्थापना के पहले ही वर्ष में ऐतिहासिक परिणाम के लिए सभी को बधाई दी और इसी प्रकार सभी छात्रों को मेहनत करने की प्रेरणा दी।
छात्र के सम्मान समारोह में संस्थान सदस्य विजय सिंह सिसोदिया और शैतान सिंह सिसोदिया के साथ अध्यापक गण मौजूद रहे। इस अवसर पर डॉ. नारायण बिश्नोई ने कहा कि यह उपलब्धि संस्थान के लिए एक बड़ी सफलता है और हमें उम्मीद है कि हमारे छात्र भविष्य में भी इसी प्रकार की सफलता हासिल करेंगे।
महावीर सिंह सिसोदिया ने कहा कि संस्थान का उद्देश्य छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है और हमें खुशी है कि हमारे छात्र इस बार के परिणाम में सफल हुए हैं। उन्होंने कहा कि हम आगे भी छात्रों के लिए बेहतर करने के लिए प्रयासरत रहें।




