
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
तखतगढ़ नगर वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी,राजकीय कन्या महाविद्यालय में अब मिली को- एजुकेशन की स्वीकृति,बालक- बालिकाओं दोनो को मिलेगी उच्च अध्ययन की सुविधा
तखतगढ 20 मई;(खीमाराम मेवाडा) तखतगढ़ नगर के पुराना बेदाना मार्ग स्थित चार वर्षो से संचालित तखतगढ़ राजकीय कन्या महाविद्यालय को आखिर नगर वासियों की मांग के अनुसार लंबे इंतजार के बाद खुशखबरी आई है। कन्या महाविद्यालय को अब को- एजुकेशन की स्वीकृति मिल गई है। जहां बालक – बालिकाओं दोनो को उच्च अध्ययन की सुविधा मिल पाएगी। दरअसल पूर्ववर्ती गहलोत सरकार द्वारा तखतगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अंतर्गत वर्ष 2021-22 में नवीन राजकीय कन्या महाविद्यालय की घोषणा के बाद 21 सितंबर 2021 को अस्थाई विद्यालय में कन्या के प्रथम वर्ष कला (सत्र 2021-22) के लिए ऑनलाइन आवेदन हुए थे। उसके बाद कन्या महाविद्यालय के लिए नवीन भवन के लिए 4 करोड़ की स्वीकृति के बाद नवीन भवन भी बनकर तैयार हो चुका है। इसी कन्या महाविद्यालय को को -एजुकेशन मे परिवर्तन करने को लेकर कई मर्तबा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं व्यापार एवं उद्योग मंडल सहित कई जनप्रतिनिधियों द्वारा कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत से मांग उठाई जा रही थी।
जिस पर कैबिनेट मंत्री कुमावत द्वारा 15 जून 2024 को मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री सहित शिक्षा मंत्री के समक्ष मामला रखने के बाद आखिर बुधवार को राज्यपाल की आज्ञा के अनुसार राजस्थान सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के शासन उप सचिव प्रथम के हरिताभ कुमार आदित्य ने आदेश जारी करते हुए राजकीय कन्या महाविद्यालय, तख्तगढ़ जिला पाली को बजट मद के अन्तर्गत सहशिक्षा के राजकीय महाविद्यालय परिवर्तित किए जाने की स्वीकृति प्रदान की है। साथ ही नवीन फर्नीचर, पुस्तकें इत्यादि हेतु अतिरिक्त बजट प्रावधान स्वीकृत करने के प्रस्ताव के सम्बन्ध में आयुक्तालय को वर्तमान में राजकीय कन्या महाविद्यालय, तख्तगढ़ में उपलब्ध फर्नीचर/पुस्तकों का उपयोग करने का परामर्श प्रदान किया है। स्वीकृति जारी होते ही तखतगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष ललित राकावत, उपाध्यक्ष मनोज नामा सहित जनप्रतिनिधियों भाजपा कार्यकर्ताओं, समस्त नगर वासीयो एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा कैबिनेट मंत्री का आभार व्यक्त किया है।


