
PALI SIROHI ONLINE
वैष्णव के उत्तराखंड चारधाम यात्रा पूर्ण करने पर जगह जगह हुआ स्वागत।
नगराज वैष्णव
रांकावत समाज के राष्ट्रीय प्रचारक समाज सेवी विजय वैष्णव के पंद्रह दिवसीय चारधाम यात्रा गंगोत्री,यमनोत्री,केदार नाथ,बद्रीनाथ पूर्ण कर लौटते समय रास्ते में पुष्कर,ब्यावर,पाली,सांडेराव आदि जगह जगह माला, साफा फूलों से स्वागत सत्कार किया गया।वैष्णव के गांव जालोर पहुंचने पर परिजनों द्वारा स्वागत किया एवम घर में खुशी का आलम हुआ।वैष्णव के चारधाम यात्रा पूर्ण करने पर रांकावत समाज एवम अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं,समाजसेवियों,पत्रकार संगठन,आदि द्वारा इनको शुभकामनाए देते हुए बधाई दी।